डिंडौरी: कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया बौन्दर में अमृतलाल विट्ठल दास ठक्कर बापा की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुईं
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया बौन्दर पहुंची जहां मध्यप्रदेश वनवासी सेवा मंडल संस्था के पदाधिकारी और छात्राओं ने स्वागत किया उसके उपरांत कलेक्टर शनिवार दोपहर 3:30 जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश वनवासी सेवा मंडल संस्था के संस्थापक विट्ठल दास ठक्कर बापा की जयंती के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया ।