पताही: रतनशायर के 22 वर्षीय युवक की हत्या कर एक खंडहर घर में फेंका गया, परिजनों ने नेपाल से हत्यारे को पकड़ पुलिस को सौंपा
पताही थाना क्षेत्र के रतनसायर गांव के बिजय साह के 22 वर्षीय पुत्र रमाकांत साह को गांव के ही दोस्त ने मोतिहारी ले जाकर हत्या कर शव फेक का मामला प्रकाश में आया है। शव को पुलिस ने बेलवनवा खंडहर नुमा घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक युवक रामाकांत जो फुआ के पुत्री के छेका में सरैया गोपाल गया था, वहां से उसके ही पट्टीदार बुलाकर ले गया था।