दमोह: न्यू श्रीनाथ ज्वेलर्स के बेसमेंट में चल रहे जुए के अड्डे पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की
Damoh, Damoh | Oct 29, 2025 दमोह एसपी के निर्देशन में लगातार जुआ फड़ो पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में किल्लाई नाका टंडन बगीचा स्थित श्रीनाथ ज्वेलर्स के बेसमेंट में संचालित जुआ फड़ पर कोतवाली TI मनीष कुमार ने टीम के साथ कार्यवाही करते हुए 9 जुआरियों से 7 मोबाइल, 7 मोटरसाइकिलें एवं 1 लाख से अधिक की नगदी बरामद की गई। सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।