गुरुवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड प्रमुख श्रीमति मार्शिला बास्की एवं बीडीओ श्री राजेश कुमार सिन्हा के उपस्थिति में प्रखण्ड सभागार में रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही धान अधिप्राप्ति, डिजीटल काप सर्वे तथा बिरसा फसल बीमा योजना पर भी चर्चा किया गया। रबी कार्यशाला के तहत किसानों को रबी फसलों के विषय में जानकारी दिया गया...