हसनपुर: उत्तराखंड सड़क हादसे में यूपी के 4 लोगों की मौत, हसनपुर और संभल के युवक दीपावली पर घर लौट रहे थे, ट्रैक्टर-पिकअप
यह घटना शनिवार वह रविवार की मध्य रात्रि 2:00 बजे जब हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव उधनपुर निवासी अखिलेश पुत्र अंतराम अपने मजदूरों के साथ ट्रैक्टर टिपलर में सवार होकर दीपावली मनाने घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से मुर्गों से भरी एक पिकअप से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे ट्रैक्टर टिपलर पलट गया।