महवा: रेवासा धाम के पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य महुआ पहुंचे
Mahwa, Dausa | Oct 8, 2025 श्री अग्रपीठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर रेवासा धाम के स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज बुधवार शाम 5 बजे अयोध्या जाते समय महुआ पहुंचे।जहां रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में समाजसेवी हरिओम केसरी ने उनका स्वागत किया।राजेंद्र दास महाराज ने सनातन एकता के लिए कार्य करने एवं युवाओं को धर्म के प्रति आस्था बनाए रखने का संदेश देकर कहा कि युवा नशे से दूर रहे।