नोहर: नोहर में ग्राम पंचायत ननाऊ को पल्लू पंचायत समिति में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नोहर ग्राम पंचायत ननाऊ को पल्लू पंचायत समिति में शामिल करने को लेकर विरोध शुरु हो गया है।इस संबंध में गांव के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर ननाऊ ग्राम पंचायत को नोहर पंचायत समिति मे ही यथावत रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायतों के नये परिसीमन में ननाऊ ग्राम पंचायत को पल्लू पंचायत समिति में शामिल कर दिया गया है जो कि न्याय संगत नही है।