चंदला: चंदला विधानसभा क्षेत्र: बारीगढ़ नगर परिषद के मतदान केंद्र 1 से 8 तक एसआईआर डिजिटलाइजेशन कार्य पूरा
चंदला विधानसभा के अंतर्गत नगर परिषद बारीगढ़ में मतदान केंद्र क्रमांक 1 से 8 तक एसआईआर सर्वे और गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन का कार्य 100% पूरा कर लिया गया है। कुल 7158 मतदाताओं का डेटा वर्ष 2003 के एसआईआर अनुरूप सफलतापूर्वक डिजिटल किया गया। मंगलवार की शाम 4 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस उपलब्धि पर सीएमओ अजय अग्निहोत्री, एईआरओ शारदा सोनी, बधाई दी।