कासगंज: तहसील कासगंज में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, 12 शिकायतों में से तीन का निस्तारण किया गया
तहसील कासगंज में SDM संजीव कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तहसील दिवस में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं 12 पीड़ितों के प्रार्थना पत्र एसडीएम संजीव कुमार के सामने आए। जिनमें से तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। अन्य पत्रों के निस्तारण के लिए कर्मियों को निर्देश दिए गए। मामले की जानकारी शनिवार शाम 5 बजे मिली।