दुर्ग: भिलाई के म्यूजिशियन साइबर फ्रॉड का शिकार, झांसे में आकर एक ही झटके में गवां दिए ₹18 लाख
साइबर फ्रॉड का शिकार हुए भिलाई के म्यूजिशियन, झांसे में आकर एक ही झटके में गवां दिए 18 लाख रुपए,पुलिस अधिकारी ने बुधवार शाम 7 बजे बताया कि म्यूजिशियन विनित कराट ने सोशल मीडिया पर उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग का मैसेज आया औऱ वह उनकी बातों में आ गए। उनका ठगों ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाया और शुरुआत में 22 हजार रुपए इनवेस्ट किए और उन्हें 6 हजार रुपए बतौर मुन