पिड़ावा: पिड़ावा क्षेत्र में 11 अक्टूबर को 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
पिड़ावा उपखंड क्षेत्र में 11 अक्टूबर शनिवार को 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।शुक्रवार शाम 5 बजे विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मुकेश चौहान ने बताया है कि 132 के.वी. जीएसएस हेमड़ा में आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य किया जाएगा।जिसके चलते पिड़ावा शहर सहित दांता, ढाबला भोज,कोटड़ी,गर्दनखेड़ी, खारपा कला,धरोनिया,रामपुरिया,गेलानी आदि जीएसएस की बिजली बंद रहेगी।