चाईबासा: सदर बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई दुकानों और ठेलों की जांच की
आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम के द्वारा सदर बाजार स्थित मिठाई दुकानों एवं ठेला खोमचा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गिरनार मिष्ठान भंडार, आम्रपाली स्वीट्स एवं अन्नपूर्णा स्वीट्स से खोवा का नमूना संग्रह किया गया। साथ ही अम्रपाली रेस्टोरेंट, गिरनार मिष्ठान भंडार आदि से लड्डू का सैंपल जांच के लिए लिया।