महासमुंद: ऑपरेशन निश्चय 3.0 के तहत महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 टीमों ने 25 स्थानों पर दी दबिश, 15 पर हुई कार्रवाई
महासमुंद जिले में नशे और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन NISCHAY थ्री प्वाइंट ओके तहत निर्णायक कार्रवाई की है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशानुसार 17 टीमों का गठन कर 25 स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें 15 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।“NISCHAY” का अर्थ है — Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for You