वारासिवनी: गर्राटोला के देवी चौक पर ड्रामा कार्यक्रम से गूंजा माहौल, विधायक विवेक विक्की पटेल ने की शिरकत
ग्राम पंचायत गर्रा के गर्राटोला स्थित देवी चौक में दीपोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार 20 अक्टूबर की रात 11 बजे से “झूटा इल्जाम चाबी की चोरी उर्फ भाई बहन को वनवास” ड्रामा का भव्य आयोजन किया गया। मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विवेक (विक्की) पटेल रहे।