सहावर: हमीरपुर खिरिया पट्टी गांव का युवक बीते कई दिनों से लापता, आज थाना सहावर में लगाए गए पम्पलेट
जनपद कासगंज के सहावर थाना में आज पम्पलेट चस्पा किये गए दरअसल सिढ़पुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक लापता हो गया है ,जिसको ढूंढने के लिए ये पम्पलेट जगह जगज चस्पा किये गए है इसी क्रम में आज सोमवार 11 बजे थाना सहावर में पम्पलेट चिपकाए गए हैं