माकड़ोन: विधायक महेश परमार ने नांदेड़ गांव में शोक संतप्त परिवारों से मिलकर दुख व्यक्त किया
Makdon, Ujjain | Oct 18, 2025 पूरा मामला इस प्रकार है शनिवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना विधायक महेश परमार गांव नांदेड़ में विक्रम जी भाटी के पुत्र के दुःखद निधन पर और दिनेश जी मालवीय के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।