सूरजपुर: बसदेई पुलिस ने नशीली इंजेक्शन बिक्रेता एवं सप्लायर से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन की की जप्ती
चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान अपने घर के पास अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन अत्यधिक मात्रा में बिक्री करने हेतु रखा है।सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर राही खान को पकड़ा जिसके कब्जे से 38 नग एविल इंजेक्शन व 10 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जप्त किया गया।