हल्द्वानी: हल्द्वानी के आरएफसी कुमाऊं के कार्यालय में पूर्व विधायक नारायण पाल ने धान खरीद न होने को लेकर की तालाबंदी
हल्द्वानी के आरएफसी कुमाऊं के कार्यालय में पूर्व विधायक नारायण पाल ने धान खरीद ना होने को लेकर की तालाबंदी।पूर्व विधायक नारायण पाल ने आज आरएफसी कुमाऊं के कार्यालय में तालाबंदी कर जानकारी देते हुए बताया सितारगंज के अंदर धान की खरीद नहीं की जा रही है जिसके चलते किसानों का धान खराब हो रहा है और वह मजबूरी में बिचौलियों को सस्ते दाम में बेचने को मजबूर हो रहे है।