गिधौर: मतदान की पूर्व संध्या पर श्रेयसी सिंह ने जमुई विधानसभा 241 क्षेत्र के मतदाताओं से की अपील, पहले मतदान फिर करें जलपान
Gidhaur, Jamui | Nov 10, 2025 एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने जमुई विधानसभा 241 क्षेत्र के मतदाताओं से सोमवार को मतदान की पूर्व संध्या पर 6 बजे अपील की कि पहले मतदान करें, फिर जलपान करें। उन्होंने कहा कि मंगलवार का दिन एक संकल्प का दिन है और हर मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एक विकसित बिहार व आत्मनिर्भर जमुई के निर्माण में योगदान दे।