डोभी: वोट बहिष्कार मामले में शेरघाटी SDO मनीष कुमार पहुंचे केसापी, नगर वासियों को दिया आश्वासन
Dobhi, Gaya | Nov 5, 2025 शुक्रवार के दोपहर 3:00 शेरघाटी एसडीएम मनीष कुमार मध्य विद्यालय केसापी पहुंचे। वोट बहिष्कार मामले को लेकर नगर वासियों से बातचीत किया। आश्वासन दिया कि विद्यालय में बाउंड्री, शौचालय संबंधित समस्या जल्द ही बनवा दिया जाएगा,वोट बहिष्कार न करें। इसके बावजूद नगर वासियों ने विद्यालय की भूमि अतिक्रमण संबंधित समस्या को लेकर बोले जब तक समस्या हल नहीं होता,तब तक हम