टुंडी: मनियाडीह में आदिवासी एकता मंच के बैनर तले कुड़मी समुदाय का ST मांग के विरोध में प्रदर्शन
Tundi, Dhanbad | Oct 5, 2025 धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत मनियाडीह गोयधा फूडबॉल मैदान में रविवार शाम करीब 4:00 बजे कुड़मी समाज के द्वारा ST की मांग के विरोध में आदिवासी एकता मंच के बैनर तले जनआक्रोश रैली के साथ महाजनसभा का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी एकता को दिखाने दुर दुर से संथाल समाज के लोग आए जोर दार प्रदर्शन करने में शामिल हुए समाज के लोगों ने संबोधन ने कहा को राजनीतिक...