पुवायां: सिमरा गांव में घर से सुबह टहलने निकला छात्र अचानक लापता, परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई
दरअसल पुवाया थाना क्षेत्र में एक छात्र सुबह घर से टहलने के लिए निकला था उसके बाद वह लापता हो गया। घटना पुवाया थाना क्षेत्र के सिमरा गांव की है। यहां का रहने वाला छात्र सुमित 10 नवम्बर की सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। पिता राजेश्वर ने आज पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा सुमित सुबह में घर से टहलने के लिए निकला था।