बिजौलिया: बिजौलिया के बड़ा दरवाजा क्षेत्र में 5 दिन से पेयजल संकट <nis:link nis:type=tag nis:id=Jan nis:value=Jan nis:enabled=true nis:link/> samasya
बिजौलिया के बड़ा दरवाजा क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से स्थानीय लोग परेशान हैं। वार्ड 17 की चित्तौड़ा गली में पानी सप्लाई एक सप्ताह से प्रभावित है। बीच में दो बार मात्र पांच मिनट के लिए पानी आया, जिससे लोगों को हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रह