टीकमगढ़: पिपरट गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने तीन गायों को कुचला, तीनों की मौत
मामला टीकमगढ़ जिले के पिपरट गांव के पास का है जहां पर एक तेज रफ्तार कर में तीन गाय को कुचल दिया,जिससे तीनों गाय की मौके पर ही मौत हो गई। गायों को टक्कर मारने के बाद कर सड़क किनारे राखी ईंटों की ढेर से टकरा गई। घटना के बाद कर में सवार पांच लोगों में से तीन संदिग्ध सामान से भरी बोरियां लेकर मौके से फरार हो गए।