कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने आज 12 जनवरी 4 बजे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में बताया कि ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं जिला स्तर पर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये यह अभियान 4 चरणों में चलाया जायेगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल टंकी की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।