स्वारघाट: स्थानीय लोगों ने श्री नयना देवी जी में मिसाल कायम करते हुए अपने पैसों से सड़क ठीक करने का कार्य शुरू किया
विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी की समीपी पंचायत खरकड़ी और सलोआ की कनफारा से भटेड के लिए जो कच्ची सड़क जाती है । वह इस बार भारी बरसात के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। तथा यह सड़क गाड़ी के चलने योग्य तो कया पैदल चलने योग्य भी नहीं है ।