चक्रधरपुर: कुलीतोड़ांग गांव में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
चक्रधरपुर की कुलीतोड़ांग पंचायत के कुलीतोड़ांग गांव में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका समापन शनिवार शाम पांच बजे किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मीना जोंको,मुखिया माझी जोंको उपस्थित थे।