बांसगांव: हटवार चौराहे से हटवार गांव तक सड़क पर कीचड़, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द निर्माण की मांग की
गोरखपुर के बांसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा किशनपुर बगही में रविवार सुबह ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर प्रदर्शन किया। हटवार चौराहा से हटवार गाँव तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में बदल गया है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क का लगभग 400 मीटर हिस्सा अधूरा है। बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है।