ऐतिहासिक सूर्यनगरी देव में स्वीकृत सड़क निर्माण को लेकर देव आंचल द्वारा भूमि मापी का कार्य प्रगति पर है। इसी बीच देव अंचल के कुशहा गांव के ग्रामीणों ने मापी का विरोध किया एवं नापी रोक दी। सीओ दीपक कुमार ने ग्रामीण किसानों को समझाया और कहा कि जो भी न्याय संगत निर्णय होगा सर्वमान्य होगा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि सड़क निर्माण के लिए जमीन क