बाह: जरार में दो बरातों के बीच टकराव, अंबेडकर और बुद्ध की तस्वीरों पर टिप्पणी से बढ़ा तनाव
बाह। कस्बा जरार में दो बरातों के आमने-सामने आने पर अचानक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दलित समुदाय के दो भाइयों की बहनों की शादी के दौरान बरात चढ़ाई में डॉ. भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीरें सम्मानपूर्वक आगे ले जाई जा रही थीं। इसी दौरान मार्ग पर सवर्ण (ठाकुर) समाज की एक बरात खड़ी थी। दलित बरात के गुजरने पर सवर्ण बरात के कुछ युवकों द्वारा तस्वीरों पर आपत्तिज