गलियाकोट: कसारिया के पास देसी महुआ शराब के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
देसी महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार डूंगरपुर जिले के चितरी थाना अंतर्गत रमेश चंद्र कांस्टेबल थाना चितरी ने मंगलवार सुबह 11:00 जानकारी देते हुए बताया कि सोमालाल पिता बाबूलाल पारगी उम्र 29 साल निवासी कसारिया थाना चितरी बिना अनुज्ञा पत्र के अपने कब्जे में छह बोतल देसी महुआ शराब परिवहन करते हुए पाया गया जिस पर नियम अनुसार आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर सोम