धमदाहा :- धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज नगर पंचायत के पहाड़टोला पकड़िया गांव में भूमि एवं संपत्ति विवाद को लेकर हुए पारिवारिक झगड़े में एक सेवानिवृत्त बीएमपी जवान की मौत हो गई थी । इस संबंध में मृतक की पत्नी दुलारी बेसरा ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों—दो पुत्र, एक पोता एवं बहू—के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है।