बदायूं: बदायूं के उझानी सीएचसी में तैनात सुरक्षा गार्ड पर तीमारदार ने डंडा मारने का लगाया आरोप, MOIC ने कहा- समझौता हुआ
Budaun, Budaun | Oct 30, 2025 बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के अढौली गांव के रहने वाले कृष्णपाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह उझानी सीएचसी में अपने मरीज को चाय लेकर अंदर जा रहा था।तभी सुरक्षा गार्ड ने अंदर जाने से मना कर दिया और उसे डंडा मार दिया। इसके बाद कृष्ण पाल और सुरक्षा गार्ड चिकित्साधीक्षक डॉ० सर्वेश कुमार ने बताया दोनों में आपसी मतभेद हो गया था और बाद में समझौता हो गया ।