मझौलिया: परसा टोला केसवन वार्ड संख्या 3: छठ घाट की भूमि से अतिक्रमण हटाने की ग्रामीणों ने की मांग, सौंपा आवेदन
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा टोला केसवन वार्ड संख्या 3 के ग्रामीणों ने छठ घाट की भूमि पर हुए अतिक्रमण के विरोध में अनुमंडल दंडाधिकारी बेतिया, अंचलाधिकारी मझौलिया और थानाध्यक्ष मझौलिया को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि खाता संख्या 581, खेसरा संख्या 162, रकबा 0.30 डिसमिल गैरमजरूआ भूमि पर वे पिछले चार दशक से छठ पूजा करते आ रहे हैं। आरोप है कि।