बहरागोड़ा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दंत जांच शिविर आयोजित, बच्चों को ब्रशिंग व मौखिक स्वच्छता की जानकारी दी गई
बहरागोड़ा में विद्यार्थियों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बहरागोड़ा में दंत जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का संचालन बहरागोड़ा दंत चिकित्सालय के दंत चिकित्सक डॉ. सुमन साहू एवं उनकी टीम ने किया। कैंप में नर्सरी से द्वितीय वर्ग तक के बच्चों के दांतों की जांच की गई।