शाहगंज खैरिया मोड़ निवासी लक्ष्मण (30) ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली। परिवार के साथ चल रहे विवाद और बड़े भाई द्वारा अकाउंट से रुपये निकालने के आरोपों के बाद उसने यह कदम उठाया। मृतक की शादी 2 नवंबर को आवास विकास निवासी रजनी (28) से हुई थी। दोनों की अरेंज मैरिज थी।जानकारी के अनुसार लक्ष्मण घर में माता–पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। वह मझला बेटा था।