सरोजनी नगर: सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में गेस्ट हाउस में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क किया जाम
लखनऊ के गेस्ट हाउस में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला। उसके बगल में पड़ोस में रहने वाला मित्र सो रहा था। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए आज मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे लगभग करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने पड़ोसी सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों को हिरासत में लिए जाने के बाद परिजन का गुस्सा शांत हुआ।