मुसाबनी: झामुमो ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र, संभावित प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने संभाली कमान
घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विधायक सह शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर झामुमो और भाजपा दोनों ही दल अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय करने में जुटे हुए हैं।