गिर्वा: उदयपुर में चोरों ने 'प्री-दीपावली पार्टी' मनाते हुए सूने मकान से उड़ाए ₹50 लाख के गहने और नकदी
Girwa, Udaipur | Oct 15, 2025 उदयपुर।दीपावली से पहले चोरों ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। मनवाखेड़ा क्षेत्र में रामदेव मंदिर के पास रहने वाले लक्ष्मीलाल मेघवाल के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार,मंगलवार सुबह लक्ष्मीलाल और उनकी पत्नी नौकरी पर गए थे। शाम को लौटे तो घर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़े