हिसार: अग्रोहा: डीटीपी का अवैध कॉलोनियों पर चला पंजा, कई अवैध निर्माण गिराए
Hisar, Hissar | Oct 8, 2025 बुधवार को अग्रोहा के आदमपुर रोड पर जिला योजनाकार विभाग ने अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। करीब पांच घंटे चली कार्रवाई में सड़कों को उखाड़ा गया और नींव भरे प्लॉट ध्वस्त किए गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्सीयन प्रिंस सैनी और डीटीपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कृष्णा कॉलोनी, मॉडल टाउन, सनसिटी और चौहान कॉलोनी सहित कई जगह कार्रवाई की।