हमीरपुर: कम्हरिया पत्नी हत्याकांड में पति को भेजा गया जेल, पत्नी की सुपुर्देहाक की गई
हमीरपुर मौदहा कोतवाली के गांव कमहरिया मौदहा हैदरगंज से संबंधित है। हत्यारा मुईन जेल भेजा गया,पत्नी रोशनी पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को रात में सुपुर्द ए खाक की गई। मृतिका की मां ने अतिरिक्त दहेज की मांग पुलिस को दी तहरीर में जिक्र किया है। मंगलवार को आठ बजे मिली।