पाकुड़: पाकुड़ में सीओ व थानेदार मिलकर होटलों व लॉज का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश #pulice
Pakaur, Pakur | Oct 13, 2025 आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पाकुड़ में सीओ अरबिंद बेदिया एवं नगर थानेदार बबलू कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न होटलों एवं लॉज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगंतुक रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे और कमरों की स्थिति की गहन जांच की गई। होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि रजिस्टर में आगंतुकों की पूरी जानकारी दर्ज हो ।