सोरांव: मऊआइमा पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया, कार्रवाई की गई
मऊआइमा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-420/25 धारा-64(1)/61(2)(a)/351(3) में वांछित अभियुक्त सूरज कुमार मौर्य पुत्र श्यामलाल मौर्य निवासी ग्राम बसरही थाना छाता स्थित रेवारी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनि बालेन्द्र सिंह,का. सुधाकर तिवारी व का.पीयूष यादव रहे ।