आमला तहसील में 16 दिसम्बर कों 2 बजे करीब आमला में सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में भव्य हिंदू सम्मेलन की तैयारी कों लेकर एक बैठक आयोजित की गई हैं। आमला में आगामी 9 जनवरी 2026 कों आयोजित होने वाली विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारी कों लेकर भूमिपुजन किया गया हैं. और समाज कों लेकर जागरूक भी किया जाएगा। इस आयोजन में सभी वर्गो और मातृशक्ति, युवा,बुजुर्ग,शामिल होंगे.