रफीगंज: परिजनों से बिछड़े 6 वर्षीय बच्चे को रोते देखकर स्थानीय लोगों ने रफीगंज थाना को पूजा सुपुर्द किया
रफीगंज मुख्य बाजार से बिछड़ा एक 6 वर्षीय बच्चा को रोते देख स्थानी लोगों ने रफीगंज पुलिस को सुपुर्द किया है। मंगलवार रात्रि करीब 8:00 बजे के आसपास रफीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक 6 वर्षीय बच्चा परिजनों से बिछड़ गया है रोते देखकर स्थानीय लोगों ने थाना लाया है। बच्चा अपना नाम पता कुछ नहीं बता पा रहा है। पुलिस सोशल मीडिया की सहायता ले रही है।