बकावंड: ग्राम भोंड पांडु पारा में सल्फी पेड़ से कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू किया सर्प मित्र अजीत मरकाम ने
बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम भोंड पांडु पारा में तुलसीराम ने घर के सल्फी पेड़ में सांप देखने की जानकारी डायल 112 को देने पर सर्पमित्र अजीत मरकाम मौके पर पहुंचकर सीढ़ी के सहारे पेड़ में चढ़कर कोबरा सांप को सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।