क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर NDMC हॉल, नई दिल्ली में बुधवार को स्वर्ण जयंती राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ।इस सम्मेलन में एक देश — एक ग्रामीण बैंक” की माँग और अधिक मुखरता से उठाई गई।सम्मेलन में HR पॉलिसी एवं प्रमोशन नीति में सुधार,ग्रामीण बैंकों के IPO एवं निजीकरण के प्रयासों आदि का पुरजोर विरोध किया गया।