सारठ चौक पर अलाव जलाने के लिए अंचल प्रशासन द्वारा कच्चा लकड़ी देने पर मंगलवार रात 8:30 बजे कई फुटपाती दुकानदारों ने आक्रोश जताया। बताया कि CO कच्चा लकड़ी दिया है, जो जलता नहीं है, ऐसे में फुटपाती दुकानदार कूड़ा कचड़ा जलाकर रात 10 बजे तक ठंड से बचते है व राहगीरों को भी ठंड से राहत देते हैं। इधर शिकायत पर CO केसीएस मुंडा ने सुखी लकड़ी उपलब्ध कराने की बात कही।