खाचरोद में तैज गती वाहनों से दुर्घटनाओ को रोकने कै लिए वाहन निषेध मार्ग में पुलिस विभाग द्वारा वाहन चेकिंग। अभियान चलाया जा रहा है, रतलाम रोड़ पर बटला मण्डी से बटला भरकर तेजगति में पिकअप वाहन क्रमांक MH20-gz-1971 को पुलिस ने रोकना चाहा तो ड्राइवर पुलिस जवानों को कट मारकर भाग निकला , बड़ी मुश्किल से एसआई ईश्वर कुमार जोशी ने अपनी जान बचाई।