उत्पाद विभाग द्वारा वाहन जांच के दौरान यूपी के तरफ से आ रहे अपाचे बाइक से एक व्यक्ति को रोककर तलाशी लिया तो उसके कपड़ों के नीचे और कमर के आसपास टेप से चिपकाई गई 18ली.शराब रखी गई थी और बाइक में भी शराब थी,गिरफ्तार तस्कर डीडीखिली निवासी रामराज माली का पुत्र टुनटुन माली है,उत्पाद इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने शुक्रवार की दोपहर 1:30PM बजे इसकी जानकारी दी।